अपने से बाहर निकल देख, है खड़ा विश्व बाँहें पसार...तू एकाकी तो गुनहगार
Saturday, 29 December 2007
अभिशप्त भुट्टो परिवार
पाकिस्तान का भुट्टो परिवार - भारत के नेहरू-गांधी परिवार और अमरीका के केनेडी परिवार की ही तरह एक ऐसा परिवार है जिसने राजनीति में जितना पाया है, उतना ही खोया भी है. पढ़िए एक रिपोर्ट:- अभिशप्त भुट्टो परिवार
1 comment:
Anonymous
said...
कई नई बातें पता चलीं . यह भी अहसास हुआ की हमारे राजनेता किस कदर खतरों से घिरे हुए रहते हैं.पाकिस्तान ने इस वर्ष अपने राजनीतिक पटल पर हर वो नकारात्मक गतिविधि देख ली जिससे की एक लोकतंत्र को खतरा होता है.इन्ही कुछ लम्हों में हम भारतीय ये अहसास कर सकते हैं की हमारी राजनीतिक विरासत और हमारा लोकतंत्र कितना बहुमूल्य है.....
1 comment:
कई नई बातें पता चलीं . यह भी अहसास हुआ की हमारे राजनेता किस कदर खतरों से घिरे हुए रहते हैं.पाकिस्तान ने इस वर्ष अपने राजनीतिक पटल पर हर वो नकारात्मक गतिविधि देख ली जिससे की एक लोकतंत्र को खतरा होता है.इन्ही कुछ लम्हों में हम भारतीय ये अहसास कर सकते हैं की हमारी राजनीतिक विरासत और हमारा लोकतंत्र कितना बहुमूल्य है.....
Post a Comment